January 28, 2025

फरार चल रहीं बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजी गईं जेल

manju_verma

बेगूसराय,20 नवंबर (इ खबरटुडे)। आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहीं बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने एक गाड़ी में तीन लोगों के साथ आकर चुपचाप बेगूसराय जिले के मंझौल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। मंजू वर्मा को पुलिस नहीं पकड़ सकी, वह कोर्ट से महज पांच किलोमीटर दूर नौलखा गांव में छिपी थीं और आज गांव से आकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

मंजू वर्मा ने एसीजेएम प्रभात त्रिवेदी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। जानकारी के मुताबिक मंजू वर्मा इजलास में जैसे ही खड़ी हुईं, बेहोश हो गईं। सूत्रों के अनुसार, मंजू वर्मा मंझौल अनुमंडल के महेशवाडा पंचायत के नौलखा गांव में अपने पति चंद्रशेखर वर्मा की बुआ के घर में छिपी थीं ।

एक दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गईं मंजू वर्मा
पुलिस एडीजी एसके सिंघल ने कहा कि पुलिस की दबिश की वजह से मंजू वर्मा ने सरेंडर किया है। पुलिस जो कहे लेकिन पुलिस की नाकामी साफ दिख रही है। मंजू वर्मा ने पुलिस की आंखों में धूल झोंककर आज अपनी मर्जी से सरेंडर किया है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। मंजू वर्मा को एक दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

You may have missed