प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बाॅचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 28 जनवरी को
रतलाम 20 जनवरी(इ खबरटूडे)।भाषा ज्ञान बच्चों में न केवल आधार भूत बौद्धिक कौशल का विकास करती हैं बल्कि अन्य विषयों की समझ एवं रूचि विकास में भी सहायक है। बच्चों को भाषा ज्ञान सहजता से प्राप्त हो ताकि वे बच्चे आसानी से अपनी बात एवं भावों को अभिव्यक्त कर सके। इन्हीं उद्देष्यों की पूर्ति के लिये आगामी 28 जनवरी को प्रदेष की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में ‘‘मिल बाॅचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, स्कूल चले अभियान अंतर्गत पंजीकृत प्रेरक, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी, कर्मचारी,निजी क्षेत्र में कार्यरत पैसेवर व्यक्ति, शालाओं के पूर्व छात्र इत्यादि स्वेच्छानुसार सम्मिलित हो सकेगे। शासन के निर्देशानुसार जिला परियोजना समन्वयक को संबंधित लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु पंजीयन कराये जाने संबंधी निर्देशा दिये गये है। सहभागिता करने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीयन दिनांक 18 से 25 जनवरी के मध्य करा सकते है।