January 23, 2025

प्रसिद्द अभिनेता समाज सेवी सोनू सूद रतलाम रत्न सम्मान के मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित

sonu shud

रतलाम,26 मई (इ खबरटुडे)। मुंबई से प्रवासी मजदूरों को अपने गाँवों तक अपने खर्च से बसो से पहुंचाने वाले अभिनेता सोनू सूद सारे देश में निःस्वार्थ सेवा के प्रतीक बने हुए हैं। 5 अगस्त 2020 को स्वर्गीय विधायक श्री अकबर अली आरिफ की स्मृति में आयोजित रतलाम रत्न सम्मान के मुख्य अतिथि के रूप मे में उन्हें आमंत्रित किया गया है।

यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित मुस्तफा आरिफ एवं सचिव श्री तुषार कोठारी ने बताया कि इस वर्ष रतलाम रत्न सम्मान कोरोना वीरों को समर्पित होगा। अभिनेता सोनू सूद ने निःस्वार्थ सेवा का जो मानक स्थापित किया है वो निश्चित रूप में अनुकरणीय व अभिनंदनीय है।

पंडित मुस्तफा और श्री कोठारी ने बताया कि इस वर्ष देश में कोरोना वीरों के प्रतीक के रूप में अभिनेता सोनू सूद के नागरिक अभिनन्दन हेतु और आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होने के लिए निवेदन किया गया है।

You may have missed