January 24, 2025

प्रभारी मंत्री दीपक जोषी 12 नवम्बर को जिले के भ्रमण पर

-Deepak-Joshi

रतलाम 08 नवम्बर(इ खबरटुडे)।राज्य मंत्री मध्यप्रदेष शासन तकनीकी षिक्षा, कौषल विकास(स्व.प्र.) स्कूल षिक्षा एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोषी 12 नवम्बर को रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेगे। वे प्रातः 11 बजे शेरपुर (आलोट) पहुॅच कर हाई स्कूल का भूमि पूजन करेगें। दोपहर 12.30 बजे श्री जोषी आलोट में स्टेडियम का भूमि पूजन करेगे। वे प्रातः 1.30 बजे आलोट से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे ताल पहुॅचेगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे।

श्री जोषी सायकालं 4.30 बजे हाट पिपलिया भूतेड़ा (बड़ावदा) के लिये प्रस्थान करेगे। सायकालं 6 बजे बड़ावदा पहुॅच कर स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे एंव कार्यक्रम पश्चात सड़क मार्ग से देवास के लिये प्रस्थान करेगे।

17 नवम्बर को जिला योजना समिति की बैठक लेगें
राज्य मंत्री मध्यप्रदेष शासन तकनीकी षिक्षा, कौषल विकास(स्व.प्र.) स्कूल षिक्षा एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोषी 17 नवम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे जिला योजना समिति की बैठक लेगे। वे दोपहर 3ः30 बजे पचास लाख से अधिक के विकास कार्यो की समीक्षात्मक बैठक लेगें। श्री जोषी सायकालं 5 बजे देवास के लिये प्रस्थान करेगे।

You may have missed