प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन
समारोहपूर्वक विकासात्मक कार्यों हेतु संकल्प ग्रहण किया
रतलाम 26 मार्च(इ खबरटुडे)। जिला पंचायत रतलाम के कार्यालयीन परिसर में आज जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मिलन आयोजित हुआ। सम्मिलन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व्दारा अपने अपने क्षेत्रों में संपूर्ण विकास के लिए संकल्प ग्रहण किया गया।गरिमामय आयोजित समारोह में स्कूल शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन,रतलाम शहर विधायक , रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर,सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, महापौर डा.सुनीता यार्दे, अध्यक्ष मध्यप्रदेश वित्त आयोग हिम्मत कोठारी, बजरंग पुरोहित,कलेक्टर डा.संजय गोयल, पुलिस अधीक्षक डा.आशीष के साथ ही जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ ने संकल्प ग्रहण कराया
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हरजिन्दरसिंह ने समारोह में सर्वप्रथम जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमेश मईडा को संकल्प ग्रहण कराया। उन्होंने इसके पश्चात क्रमशः जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड,समस्त नवनिर्वाचित महिला सदस्यों एवं नवनिर्वाचित पुरूष सदस्यों को संकल्प ग्रहण कराया। सभी ने संकल्प लिया कि वे संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हुए मध्यप्रदेश पंचायतीराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 एवं उसके अंतर्गत बने नियमों में नीहित उत्तरदायित्वों एवं कर्तव्यों का पूर्ण श्रद्धापूर्वक सच्चाई एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।सभी ने संकल्प लिया कि वे जिस क्षेत्र के लिए निर्वाचित हुए है उसके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे और सदैव सामाजिक न्याय की भावना को दृष्टिगत रखते हुए सभी वर्गों के कल्याण के कार्य करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने पदभार ग्रहण कराया
स्कूल शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन ने संकल्प ग्रहण समारोह एवं जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन के पश्चात कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमेश मईडा एवं उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड को पदभार ग्रहण कराया।