December 25, 2024

प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पांच वर्षीय मोहित को विटामिन ए का घोल पिलाया

gov.rtm

दस्तक अभियान की मैदानी समीक्षा की

रतलाम 12 जून (इ खबरटुडे)।प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा 10 जून से 20 जुलाई तक होने वाले दस्तक अभियान की मैदानी हकीकत जानने के लिए रतलाम ग्रामीण के ग्राम नलकुई पहुंचे। उन्होने नलकुई ग्राम के पांच वर्षीय बालक मोहित पिता आनन्दीलाल को विटामिन ‘ए’ की नौवीं खुराक पिलाकर स्वास्थ्य सुपर स्टार बनाया। सोमेश मिश्रा ने कहा कि विटामिन ‘ए’ की खुराक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के साथ-साथ रतौंधी से भी बचाता है, अतः 9 माह से पांच वर्ष आयु के सभी बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक अवश्य दी जाना चाहिए।

उन्होने दस्तक दल द्वारा दी जा रही सेवा प्रदायगी, एमयूएसी टेप द्वारा बच्चों में कुपोषण की जांच, हीमोग्लोबीन की जांच के तरीकों का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देशित किया कि ग्राम के घरों में ओआरएस बनाने के तरीकों का प्रदर्शन कर ओआरएस प्रदान किया जाए ताकि दस्त के प्रकरणों में तेजी से कमी लाई जा सके।

प्रभारी कलेक्टर ने ग्रामवासियों से पंचायत सचिव, जीआरएस के उपस्थिति की पडताल की , उन्होने ग्राम में विद्युत व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, पशु चिकित्सा सेवा हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 की जानकारी आदि के बारे में भी ग्रामवासियों से चर्चा की। ग्रामवासियों ने संतोष व्यक्त किया। ग्राम की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति ज्योति चौहान ने बताया कि ग्राम की कुल जनसंख्या 962 है, और परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति सकारात्मक सहयोग के कारण ग्राम के 0 से 5 वर्ष के मात्र 78 बच्चो को दस्तक अभियान में सेवा दी जाना है।

प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कार्यक्रम की प्रगति के प्रति संतोष जताया और दस्तक अभियान में कुपोषित बच्चों और खून की कमी वाले बच्चों को संदर्भ सेवाएं तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने, स्कूली स्वास्थ्य में नियमित आयरन की गोली प्रदान करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ. विरेन्द्र रघुवंशी, मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, एएनएम श्रीमती वीणा चौहान, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सीता चौहान, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति चौहान आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds