mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिये गर्भवती माताओं की जाॅच नौ दिसम्बर को

रतलाम 06 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान गर्भवती माताओं के लिये शासन की अनुठी पहल है। इस अभियान में रतलाम जिले की सभी गर्भवती माताओं की कम से कम एक जाॅच चिकित्सकों द्वारा कराई जाना सुनिष्चित की जा रही है।

अभियान के लिये जिले के शासकीय चिकित्सकों के साथ-साथ निजी महिला रोग विषेषज्ञों की भी सेवाऐं विभाग द्वारा ली जा रही है। अभियान के अंतर्गत जो भी गर्भवती माताऐं अपनी चिकित्सकीय जाॅच कराना चाहती हैं। नौ दिसम्बर को शासकीय जिला चिकित्सालय में उपस्थित होकर सभी आवष्यक सेवाऐं प्राप्त कर सकती है। अधिक जानकारी के लिये नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में सम्पर्क किया जा सकता हैं।

Back to top button