प्रधानमंत्री श्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री श्री चौहान
नई फसल बीमा योजना शुरू करने पर दी बधाई
स्वतंत्र भारत की किसानों एवं खेती से जुड़े मुद्दों पर ऐतिहासिक योजना
भोपाल,21 जनवरी (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर नई फसल बीमा योजना जारी करने पर बधाई दी। श्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्र भारत में यह एक ऐतिहासिक योजना है जिसमें कि किसानों एवं खेती से जुड़े हर पहलू का विशेष ध्यान रखा गया है।
इस योजना से किसानों के विकास और खेती के व्यवसाय से जुड़े हर पहलू का बारीकी से अध्ययन कर, समस्याओं का समाधान सरकार द्वारा इस योजना में किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगभग आधा घंटा चली बैठक में प्रधानमंत्री को नई फसल बीमा योजना को मूर्तरूप देने पर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में प्रस्तावित किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसान नई फसल बीमा योजना लागू करने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन करना चाहते हैं।