March 29, 2024

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत 25 लाख रूपये तक के ऋण

रतलाम 29 सितम्बर(इ खबरटुडे)।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरंसिंह ने बताया कि कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रतलाम द्वारा भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत् 25 लाख रूपये तक ऋण प्रदान किये जा रहे है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जो खादी ग्रामोद्योग के तहत ग्रामीण क्षेत्र में अपना स्वयं का उद्योग सेवा ईकाईयों की स्थापना के लिये योजना लागत का अधिकतम 35 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा हैं, इसके अंतर्गत भावी उद्यमी 25 लाख तक बैंकों से ऋण प्राप्त कर अपनी ईकाई स्थापित कर सकते है।

.
हरजिन्दरसिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं हाथकरघा विभाग अंतर्गत संचालित हैं जिसमें 10 लाख तक के उद्योग एवं सेवा ईकाईयों की स्थापना हेतु अधिकतम 2 लाख तक अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है। खाद्य आधारित उत्पादों के उत्पादन हेतु ग्राम स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य प्रशोधन से जुड़ी ईकाईया जैसे मसाला, हल्दी, मिर्ची, धनिया, गरम मसाला, सोया बड़ी, टोमेटो केचप, टमाटर, सास अचार, मुरब्बा, खाद्य तेल, बेसन, पैकेज्ड वाटर बाटल (पीने का पानी) आदि को स्थापित होने वाली ईकाईयों को खादी तािा ग्रामोद्योग बोर्ड के मार्केटिंग प्रोजेक्ट विध्या वेली के माध्यम से विपणन सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी। इसके अतिरिक्त मिही कला से जुड़े कारीगरों के लिये की, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का संचालन भी किया जा रहा है। जिसके तहत मिट्टी के मटके, मूर्ति, ईट,खपरा, टाईल्स आदि की ईकाई स्थापना हेतु आर्थिक सहायता एवं अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, जिला पंचायत रतलाम में सम्पर्क किया जावें।
धनसिंह नाथ, टेलीफोन सलाहकार समिति संचार एवं सूचना प्रौघिगिकी मंत्रालय रतलाम में
 सदस्य टेलीफोन सलाहकार समिति संचार एवं सूचना प्रौघिगिकी मंत्रालय भारत सरकार दिनांक 29 सितम्बर को रात्रि 10 बजे नई दिल्ली से ट्रेन द्वारा रतलाम आयेगे। वे दिनांक 30 सितम्बर को रतलाम रेल्वे स्टेशन से कार द्वारा सर्किट हाउस पहुॅचेगे। दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस से कार द्वारा महन्त उर्मीला दास राम-जानकी मंदिर ग्राम पिपलोदा पहुॅचेगे और रात्रि विश्राम मंदिर में ही करेगें। दिनांक 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बीएसएनएल पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगें और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेेंगें। दिनांक 2 अक्टूबर को रतलाम जिले में भ्रमण करेगें।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds