December 25, 2024

प्रधानमंत्री मोदी बोले- मध्यप्रदेश में ढाई सीएम की सरकार है

modi bizapur

सागर,05 मई (इ खबर टुडे)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर सागर के कजलीवन मैदान में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम ने कहा कि सागर में उमड़ा यह जन सागर नए भारत की भावना की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि आजादी के 25 साल में हर भारतीय के पास बिजली, शौचालय की सुविधा होना चाहिए थी कि नहीं। हमारी माताओं-बहनों को साफ-सुधरी जिंदगी और स्वच्छता मिलनी चाहिए थी कि नहीं।हर भारतीय की रसाई धुंए से मुक्त होना चाहिए थी कि नहीं और सभी के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए था कि नहीं। जो काम 20वीं सदी में आजादी के पहले 25 साल में नहीं हो सके, उसे अब हमारी सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने से पहले पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कांग्रेस ने देश की कई पीढ़ियों के साथ अन्याय किया हैं।

पहली बार मध्यप्रदेश में ढाई सीएम की सरकार है। यहां मध्यप्रदेश में इन्होंने हद कर दी, कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वोट ले लिया और फिर मुकर गए। मैं मीडिया में एक रिपोर्ट देख रहा था जिसमें कांग्रेस नेता कह रहे थे कि किसानों से उन्होंने झूठ बोला है। गरीबों और आदिवासियों से अन्याय की इनकी आदत जनता अच्छे से जानती है। धनमोह और पुत्रमोह में फंसे यहां के कांग्रेस नेताओं ने मप्र को बर्बाद कर दिया। यहां इन्होंने ट्रांसफर उद्योग खड़ा कर दिया है। छोटे बच्चों का अपहरण हो रहा है, बेटियों के साथ अपराध की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

साथियों बोफोर्स तोप, हेलिकॉप्टर और अब पनडुब्बी। जितना खोलोगे इनके घोटाले के राज खुलते ही जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात में था तो इन्होंने आदिवासी इलाकों में जाकर फॉर्म बांटे और कहा कि यह भर दो आपको सरकार बनने पर आपको जमीन मिलेगी। इसके बदले में उनसे 200-200 रुपए भी ले लिए। एक कार्डबोर्ड का अच्छा मकान बनवाकर लोगों से पैसे ले लिए और कहा सरकार बनने पर आपको मकान देंगे। राजस्थान में तो इनका घोटाला उजागर हो गया है, लोगों से चेक जैसा 72 हजार रुपए का फॉर्म भरवा लिया। ये झूठ बोलना और फ्राड करना कांग्रेस के स्वभाव में है।

पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो, हर घर में बिजली, रसोई और शौचालय हो। हर गांव सड़क से जुड़ा हो। हर गरीब के पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड हो, ऐसी सभी योजनाओं के लिए हम दिन-रात एक कर रहे हैं। आजादी के 25 वर्षो में जो काम नहीं हुए उसकी गुनहगार कांग्रेस के लोग हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में रहती तो आजादी के 100 वर्षो में भी इसे पूरा नहीं करती।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds