December 25, 2024

प्रधानमंत्री मोदी की वापसी की उम्मीद में उछला बाजार, सेंसेक्स 300 अंक मजबूत, निफ्टी 11,250 के पार

sensex

मुंबई,12मार्च(इ खबर टुडे)। आम चुनाव की तारीखों के ऐलान और विभिन्न सर्वेक्षणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वापसी की उम्मीद से शेयर बाजार कुलांचे भर रहा है। सोमवार को पिछले छह महीने के ऊपरी स्तर को छूने के बाद बाजार आज फिर शानदार तेजी के साथ खुला। उधर रुपया भी डॉलर के मुकाबले 70 के नीचे ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 195.55 अंक (0.53%) की उछाल के साथ 37,249.65 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.30 अंक (0.57%) मजबूत होकर 11,231.35 पर खुला। बाजार में बढ़त का आलम यह रहा कि 9:25 बजे सेंसेक्स के 30 शेयरों में खरीदारी जबकि महज 1 शेयर में बिकवाली हो रही थी। उधर, निफ्टी के 46 शेयरों के भाव चढ़ चुके थे जबकि सिर्फ 4 शेयरों की कीमत घटी थी।

इन शेयरों में तेजी
इस दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा तेजी दिखाई, उनमें एनटीपीसी (2.24%), वेदांता (1.92%), पावर ग्रिड (1.83%), रिलायंस (1.60%), टाटा मोटर्स (1.56%), सन फार्मा (1.25%), एचसीएल टेक (1.25%), ओएनजीसी (1.21%), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.19%), आईसीआईसीआई बैंक (1.17%), यस बैंक (1.10%) आदि शमिल रहे। वहीं, निफ्टी के सबसे बढ़त वाले शेयरों में एनटीपीसी 2.97%, टाइटन 2.23%, पावर ग्रिड 1.90%, हिंडाल्को 1.64%, वेदांता 1.61%, टाटा मोटर्स 1.59%, लार्सन ऐंड टुब्रो 1.46%, वेदांता 1.44%, रिलायंस 1.37%, और इंडियन ऑइल 1.24% तक मजबूत हो गए।

इनमें गिरावट
9:31 बजे तक भारती एयरटेल (0.36%) सेंसेक्स का एकमात्र गिरावट वाला शेयर था। वहीं, निफ्टी पर इस वक्त तक जिन छह शेयरों में गिरावट देखी गई, उनमें इन्फ्राटेल 2.25%, आइशर मोटर्स 1.02%, बीपीसीएल 0.59%, भारती एयरटेल 0.28%, हीरो मोटोकॉर्प 0.28% और यूपीएल 0.23% तक टूट गए। 9:34 बजे निफ्टी के सारे इंडिसेज हरे निशान में थे। तब तक सेंसेक्स 300.58 अंक यानी 0.81% मजबूत होकर 37,354.68 जबकि निफ्टी 85 अंक यानी 0.76% उछलकर 11,253.05 पर पहुंच चुका था।

मोदी की जीत का भरोसा
इससे पहले, सोमवार को शेयर बाजार सोमवार को 6 महीने के शिखर पर पहुंच गया। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और बीजेपी के नेतृत्व में अगली सरकार बनने के मार्केट के भरोसे के चलते बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी आई। रुपया भी मजबूत होकर दो महीने में पहली बार 70 के नीचे आ गया। इस बीच, विदेशी निवेशक लगातार बाजार में पैसे लगा रहे हैं।

टूटा रेकॉर्ड
सोमवार को सेंसेक्स 382.7 अंक यानी 1 पर्सेंट की उछाल के साथ 37,054.10 पर बंद हुआ। इससे पहले इंट्राडे में बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 37,106.19 तक चला गया था। निफ्टी भी 149.90 अंक यानी 1.3 पर्सेंट की तेजी के साथ 11,176.30 पर बंद हुआ। इंट्राडे में इंडेक्स 11,180.90 के लेवल तक पहुंचा था। स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट में भी तेजी जारी है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सोमवार को 2 पर्सेंट चढ़ा। इसके साथ पिछले एक महीने में इसमें 7 पर्सेंट की तेजी आ चुकी है। स्मॉल इंडेक्स 1.6 पर्सेंट उछला, जो पिछले एक महीने में 9.75 पर्सेंट चढ़ा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds