December 25, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी

modi and trump

अहमदाबाद/नई दिल्ली,17 सितंबर (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर उन्हें देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का बर्थडे ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता-कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को बधाई दी है। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने अनूठे तरीके से तीन भाषाओं में उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। ‘

अगले ट्वीट में शाह ने कहा, ‘विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है। मोदी जी ने एक रिफॉर्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।’

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामना संदेश में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुभकामना संदेश देते हुए ट्वीट किया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम को बर्थडे विश देते हुए कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।’

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds