देश-विदेशमध्य प्रदेश

प्रदेश में निशुल्क पैथालाजी जांच सुविधा प्रारंभ

स्वास्थ्य संचालक डॉ.संजय गोयल के प्रयासों से स्वास्थ्य सेवाएं नई उंचाई पर
भोपाल,1 फरवरी(इ खबरटुडे)। प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में निशुल्क औषधि वितरण की योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद अब निशुल्क पैथोलाजी जांच की योजना भी प्रारंभ कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की यह महत्वाकांक्षी योजना स्वास्थ्य संचालक डॉ.संजय गोयल ने तैयार की है। इस योजना के तहत अब शासकीय अस्पतालों में आने वाले रोगियों की सभी तरह की पैथोलाजी जांचें शासन द्वारा पूर्णत:निशुल्क करवाई जाएगी।

निशुल्क पैथालाजी जांच योजना का शुभारंभ आज भोपाल के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री जयन्त मलैया ने जयप्रकाश अस्पताल में किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण,स्वास्थ्य संचालक डॉ.संजय गोयल,स्वास्थ्य आयुक्त पंकज अग्रवाल,भोपाल कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव एवं विधायक जीतेन्द्र डागा भी मौजूद थे।

निःशुल्क जाँच योजना लागू होने से आमजन एवं चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को लाभ होगा। शासकीय अस्पताल में पैथालॉजिकल जाँचों के अलावा उपलब्धता के अनुसार ईसीजी, सोनोग्राफी, ईको कार्डियोग्राफी एवं एक्स-रे की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।इस तरह की सुविधा देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में सुधार के लिए किया गया प्रयोग पूरी तरह सफल होता नज़र आ रहा है । स्वास्थ्य विभाग में सुधार तथा योजनाओ को गति देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में बतोर निदेशक  तेज़ तर्रार आईएएस अधिकारी डा0 संजय गोयल को लगभग 6 माह पूर्व ही पदस्थ किया था ।आईएएस सेवा की प्रशासनिक क्षमता को सिद्ध करते हुए डा संजय गोयल ने मात्र 6 माह के छोटे से अन्तराल में स्वास्थ्य विभाग में अभूतपूर्व परिवर्तन कर दिखाया है ।

एक तरफ जहाँ क्रय प्रक्रिया तथा बजट आवंटन व्यवस्था में सुधार आने लगा है वही दूसरी और जनहित में सरदार वल्लभ भाई पटेल निशुल्क औषधि वितरण जैसी  योजना का सफल क्रियान्वन कर प्रदेश की गरीब जनता को राहत की साँस दी है । अब निशुल्क पैथालाजी जांच सुविधा प्रारंभ होने से शासकीय अस्पतालों में आने वाले गरीब रोगियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा और उनका संपूर्ण उपचार निशुल्क हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button