प्रदेश में एक दिन में 20 करोड़ 94 लाख यूनिट की रिकार्ड बिजली सप्लाई
ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी बधाई
भोपाल 14 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में 12 एवं 13 अक्टूबर को इस वित्तीय वर्ष की सर्वाधिक बिजली की माँग की आपूर्ति की गई। मंगलवार 13 अक्टूबर को 20 करोड़ 94 लाख यूनिट और 12 अक्टूबर को 20 करोड़ 52 लाख यूनिट बिजली सप्लाई की गई। प्रदेश में 13 अक्टूबर को बिजली की माँग 9 हजार 634 मेगावाट और 12 अक्टूबर को 9 हजार 60 मेगावाट दर्ज हुई। ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इसके लिए प्रदेश के बिजली सेक्टर की सभी बिजली कंपनियों के अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई दी है।
सप्लाई में पिछले वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत की वृद्धि
प्रबंध संचालक एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में धार्मिक त्यौहार और कम बारिश से इस बार रबी सीजन की सिंचाई की माँग प्रारंभ हो गई है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में बिजली की माँग लगभग 37 प्रतिशत बढ़ गई है। बढ़ती माँग के परिप्रेक्ष्य में 42 प्रतिशत अधिक बिजली सप्लाई की गई है। बिजली की माँग 13 अक्टूबर 2014 को 7 हजार 047 मेगावाट थी, वहीं इस वर्ष 13 अक्टूबर को यह 9 हजार 634 मेगावाट तक पहुँच गई। इसी प्रकार 13 अक्टूबर 2014 को अधिकतम बिजली की सप्लाई 14 करोड़ 71 लाख यूनिट थी, जो इस वर्ष 13 अक्टूबर को बढ़कर 20 करोड़ 94 लाख यूनिट हो गई।
बिजली की सप्लाई में योगदान
प्रदेश में मंगलवार 13 अक्टूबर को सर्वाधिक बिजली की माँग और सप्लाई को सफलतापूर्वक अर्जित करने में ताप एवं जल बिजली गृहों का योगदान 3,291 मेगावाट रहा। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी की यूनिट क्रमांक नौ; 210 मेगावाट और यूनिट क्रमांक 11; 250 मेगावाट से बिजली उत्पादन न होने के बावजूद पॉवर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों ने 7 करोड़ 6 लाख यूनिट बिजली उपलब्ध करवाई। जल विद्युत गृहों द्वारा 65.42 लाख यूनिट बिजली का योगदान दिया गया।