November 20, 2024

प्रदेश में आदिवासी बुनकरों के लिये वन-धन योजना लागू

प्रशिक्षण के बाद व्यापार के लिये दी जायेगी ग्रांट राशि

भोपाल,15 जुलाई (इ खबरटुडे)। राज्य शासन ने आदिवासी बुनकरों के लिये वन-धन योजना लागू की है। ट्रायफेड के प्रबंध संचालक प्रवीर कृष्ण ने हाल ही में बड़वानी जिले में इस योजना का शुभारंभ किया। वन-धन योजना में पहले चरण में बड़वानी जिले के 500 आदिवासी बुनकरों को चन्देरी, महेश्वरी और बाग प्रिन्ट के विशेषज्ञों द्वारा छमाही नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।प्रशिक्षण के बाद आदिवासी बुनकरों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का उत्पादन शुरू करने के लिये ग्रांट राशि भी उपलब्ध करवाई जायेगी। ट्रायफेड द्वारा बुनकरों के उत्पाद को देश-विदेश में बिक्री के लिये सहयोग प्रदान किया जायेगा।

प्रदेश के‍आदिवासी बुनकरों के आर्थिक उत्थान के लिये वन-धन योजना लागू की गई है। आदिवासी बुनकरों को समाज में प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में स्थापित करना योजना का उद्देश्य है।

You may have missed