November 23, 2024

प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश

भोपाल ,27जनवरी(इ खबरटुडे)।गणतंत्र दिवस के दिन प्रदेश के कई इलाकों में अचानक मौसम ने करवट ले ली। भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, सीहोर में ओलावृष्टि हुई, वहीं हरदा, सतना, बुरहानपुर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई।

नीमच में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के पहले सुबह से ही बूंदा-बांदी शुरू हो गई थी। तेज आंधी से ग्वालियर के पास बानमोर रेलवे स्टेशन पर एक पेड़ गिर गया, जिससे वेटिंग हॉल में बैठे कुछ यात्री घायल हो गए।

नींबू के आकार के ओले
कई इलाकों में ओलावृष्टि के दौरान नींबू के आकर के ओले गिरे। जिससे गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। सीहोर के इछावर क्षेत्र में 200 ग्राम वजन तक के ओले गिरे, यहां पालखेड़ी और जमोनिया फतेहपुर में बारिश के बाद किसानों की फसल खराब हो गई। सतना में रात तीन बजे से तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे अचानक ही ठंड बढ़ गई।

हरदा में फसल बर्बाद
हरदा, टिमरनी, सोडलपुर, निम्यागांव, सिरकम्बा नांदवा, गाड़ामोड़ और गाडरापुर में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

You may have missed