November 23, 2024

प्रत्येक दिवस सुबह दो विभागों की समीक्षा की जाएगी

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक ली

रतलाम,03अप्रैल(इ खबरटुडे)। नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिला अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक लेते हुए अपनी प्राथमिकताएँ बताई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिवस सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक उनके द्वारा दो विभागों के कार्यां की समीक्षा की जाएगी।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर को आयोजित इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुन्देला तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमति चौहान ने इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपनी कार्य प्रगति की संक्षेपिका प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने वर्तमान जारी असंगठित मजदूर पंजीयन के संबंध में निर्देशित किया कि 5 लाख मजदूरों को पंजीयन लक्ष्य लेकर चले। जिले में कोई भी पात्र मजदूर पंजीयन से वंचित नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।

स्कूल चले हम अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने दी जाने वाली सामाग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन तथा भावान्तर भुगतान योजना पर भी प्राथमिकता से अमल के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिले में कार्यां की पेण्डेंसी बहुत कम हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी के साथ जनहित में करने की ताकीद की।

कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वाच्च प्राथमिकता
इसके बाद कलेक्टर श्रीमति रुचिका चौहान ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक विशेष रुप से लेते हुए निर्देशित किया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वाच्च प्राथमिकता होगी। इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। राजस्व अधिकारी अपना सूचना तंत्र मजबूत रखे, मैदानी क्षेत्रों से सूचनाओं का सतत् प्रवाह रखा जाए। राजस्व अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ सुनियोजित तालमेल रखकर कार्य करें। दोनों विभागों के अधिकारी नियमित मुलाकात एवं समन्वय रखे। जिले के नीचले स्तर से जानकारियां नियमित प्राप्त होती रही।
कलेक्टर ने अवैध कॉलोनियों, अवारा पशु नियंत्रण तथा पेयजल समस्या की जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को जल संकट संभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।

You may have missed