पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति की प्रक्रिया जारी
रतलाम 3 फरवरी(इ खबरटुडे)।आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत प्रदान की जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 के माध्यम से विद्यार्थियों के प्राप्त आवेदन पत्र के उपरांत स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। पोर्टल के माध्यम से महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं।
इस प्रक्रिया के लिए समयसीमा का निर्धारण किया गया है। संस्थाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों का अग्रेषण 12 फरवरी तक किया जाएगा जिसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति की स्वीकृति 29 फरवरी तक की जाएगी और छात्रवृत्ति वितरण का कार्य 15 मार्च तक किया जाएगा।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
अपर कलेक्टर श्री धर्मेन्द्रसिंह ने आकाशीय बिजली गिरने से रतलाल तहसील के ग्राम सरवड़ निवासी हीरा पिता पन्नालाल की मृत्यु हो जाने से उसके वारिस पन्ना पिता रामा को राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6(4) के प्रावधानों के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
समीक्षा बैठक 9 फरवरी को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संयुक्त आयुक्त (विकास) उज्जैन संभाग द्वारा 9 फरवरी को प्रात: 11 बजे की जाएगी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।