January 27, 2025

पोषणतंत्र सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत प्रषिक्षण आयोजित

logo NEW

रतलाम 18 नवम्बर(इ खबरटुडे)। महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत छः माह तक के षिषुओं के पोषण तंत्र सुदृढ़ीकरण हेतु एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला का आयोजन विरियाखेड़ी में किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी एम.एल.मेहरा ने बताया कि जैसे ही बच्चा छः माह पूर्ण करता हैं वैसे ही उसे माॅ के दुध के साथ-सााि उपरी आहार की शुरूआत करें और यह सुनिष्चित करें कि बच्चा सब तरह का भोजन खाये।सहायक संचालक एवं राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर द्वारा स्थानीय प्रथाओं के माध्यम से प्रचलित भोज्य पदार्थो के बारे में विस्तार पूर्वक समझाईष दी गई। खाने के विभिन्न स्त्रोत का महत्व और बच्चों को पोषण की आवष्यकता होती हैं जैसे विकास के लिये, सीखने के लिये, गतिविधि के लिये, संक्रमण से लड़ने के लिये आदि विषयों पर जानकारी जिला स्तरीय मास्टर टेªनर द्वारा दी गयी।

प्रशिक्षण में सहायक संचालक अंकिता पांडे्य एवं जिले की समस्त परियोजना के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। जिले में नव नियुक्त जिला स्तरीय ई-स्वीप समन्वयक एवं समस्त परियोजना स्तरीय ई-स्वीप समन्वयकों द्वारा भी प्रषिक्षण प्राप्त किया गया।

You may have missed