पोलोग्राउण्ड से विस्थापित परिवार बजरंग नगर में बसाये जायेगे-कलेक्टर
रतलाम 17 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर ने आज समीक्षा के दौरान पोलोग्राउण्ड से विस्थापित किये गये परिवारों को बसाये जाने हेतु जमीन के चिन्हाकंन संबंधित जानकारी की पड़ताल की। बैठक में एसडीएम शहर ने बताया कि बजरंग नगर में लगभग 2 बीघा जमीन को चिन्हाकिंत किया गया है।
समस्त परिवारों को एक साथ एक ही स्थान पर बसाये जाने हेतु कार्यवाही की जाये
कलेक्टर ने चिन्हाकिंत जमीन पर समस्त विस्थापितों को बसाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम शहर एवं नगर निगम आयुक्त को दिये है। उन्होने कहा हैं कि समस्त परिवारों को एक साथ एक ही स्थान पर बसाये जाने हेतु कार्यवाही की जाये।
नलकूप खनन की अनुमति हरगिज नहीं दे
कलेक्टर ने आज समयसीमा की बैठक में अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे नलकूप खनन की अनुमति किसी भी स्थिति में प्रदान नहीं करें। उन्होने जावरा अनुभाग के पिपलौदा में अवैध नलकूप खनन संबंधित शिकायतों के संबंध में एसडीएम जावरा को उक्त निर्देश दिये।
उत्खनन करने वाली मशीनों को जप्त करने संबंधी कार्यवाही करे
कलेक्टर ने कहा हैं कि क्षेत्र में अवैध रूप से नलकूप खनन करने की शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल टीम भेजी जाकर उनके विरूध्द दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। उत्खनन करने वाली मशीनों को जप्त करने संबंधी कार्यवाही करे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि उपरोक्त कृत्य करने वाले मशीन मालिकों के लिये दो साल तक के कारावास का प्रावधान है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में बाजना एवं सैलाना को छोड़कर शेष स्थानों पर नलकूप उत्खनन पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होने कहा कि सैलाना एवं बाजना क्षेत्र में भी नलकूप उत्खनन पर पाबंदी लगाये जाने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने पर आवश्यकतानुसार