पॉच प्रतिशत प्रिमियम राशि में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा
किसान खरीफ की फसलों के लिये 31 जुलाई तक बीमा कराये
रतलाम 21 जुलाई(इ खबरटुडे)।जिले के सब्जी उत्पादक किसानों को विपरित मौसम में होने वाले नुकसान का जोखिम नहीं उठाना होगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने वर्ष 2016-17 के लिए रतलाम में खरीफ और रबी फसलों का चयन कर लिया है। इन फसलों की बीमा प्रक्रिया के लिए एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस कम्पनी को चुना गया है। किसान खरीफ सीजन में 31 जुलाई और रबी सीजन में 31 दिसम्बर 2016 तक फसलों का प्रीमियम जमा कर बीमा करा सकेगे।
उद्यान विभाग के उप संचालक आर.एस. कटारा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रतलाम जिले में खरीफ सीजन के लिऐ मिर्च, बैंगन, टमाटर व संतरा को अधिसूचित किया गया है। रबी सीजन में टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्ता गोभी, प्याज, लहसुन, धनिया, आलू, हरी मटर और आम को बीमा के लिये चुना गया है। इसके लिए हर फसल की प्रति हेक्टेयर बीमित राशि तय की गई है। किसानों को इस राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम जमा करना होगा। ऋणी किसानों का बीमा बैंक के माध्यम से होगा जबकि अऋणी किसानों को प्रीमियम का नगद भुगतान करना होगा।
उप संचालक ने बताया कि फसल जोखिम मौसम केन्द्र के डाटा के आधार पर होगा। इसमें विभाग के अधिकारी कर्मचारी की कोई भूमिका नहीं होगी। कम वर्षा,अधिक वर्षा, अधिक तापमान, कम तापमान, बे-मौसम वर्षा, आलोवृष्टि के जोखिम में किसान बीमा योजना का लाभ ले सकते है।
15 अगस्त 2016 स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु बैठक 25 जुलाई को
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त 2016 स्वतंत्रता दिवस विधिवत मनाने हेतु 25 जुलाई को टी.एल. मीटिंग के पश्चात् बैठक का आयोजन किया है। जिसमें समस्त जिला अधिकारियों नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।