रतलाम

पेटलावद : करडावद गांव में गैस टैंकर पलटने के बाद रिसाव, पूरा गांव खाली

पेटलावद 17 नवंबर (इ खबरटुडे)।थांदला-बदनावद स्‍टेट हाईवे पर पेटलावद से करीब 3 किमी दूर करडावद गांव में मंगलवार सुबह एक गैस टैंकर पलट गया। जिसके बाद उसमें से गैस का रिसाव शुरू हो गया। घटना के बाद सभी ग्रामीणों ने गांव खाली कर दिया और सुरक्षित स्‍थान पर चले गए। करीब दो घंटे की मशक्‍कत के बाद गैस रिसाव को रोका जा सका।

हादसे के बाद से यहां के लोगों में डर बना हुआ

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्‍टेट हाईवे पर यातायात बंद करवा दिया। हाल ही में पेटलावद में हुए हादसे के बाद से यहां के लोगों में डर बना हुआ है। गैस टैंकर पलटने की खबर तुरंत फैल गई। गांव में 300 परिवार रहने हैं, तत्‍परता दिखाते हुए गांव खाली करा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक 18 टन एलपीजी से भरा टैंकर गुजरात से उज्‍जैन जा रहा था। तभी वह करडावद गांव में पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें से गैस का रिसवा शुरू हो गया। गैस 15 से 20 फीट ऊपर तक उड़ रही थी।

Related Articles

Back to top button