January 23, 2025

पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह के आमंत्रण पत्र का विमोचन

collage-foto

14 नवम्बर को  होगा पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह

रतलाम, ,03 नवम्बर(इ खबरटुडे)। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह 14 नवम्बर को प्रातः 09.00 महाविद्यालय परिसर में होगा । आयोजन के संबंध में आमंत्रण पत्र का विमोचन बुधवार को प्राचार्य डाॅ. एस. के. जोशी, संयोजक  तुषार कोठारी एवं समन्वयक  सतीश त्रिपाठी, डाॅ. संजय वाते,  हेमन्त भट्ट, के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम 14 नवंबर को प्रातः 09ः00 बजे प्रारंभ होगा। संगीतमय गुरूवंदना 10ः30 बजे, परिचय सत्र 11ः00 बजे, विशिष्ट महानुभावों के उद्बोधन दोपहर 12ः30 बजे तद्पश्चात सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

पंजीयन 3 नवंबर से प्रारंभ

कार्यक्रम संयोजक तुषार कोठारी एवं समन्वयक  सतीश त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय में पूर्व विद्यार्थियों का पंजीयन, महाविद्यालय के कार्यालय में प्रारंभ होगा। कार्यालय में पंजीयन डाॅ. शिरीष मेहरा एवं निलेश शुक्ला करेंगे। साथ ही गा्रम हतनारा में  जगदीश पाटीदार, ग्राम शिवगढ में सचिन कहार , ग्राम बांगरोद में  समरथ पाटीदार, ग्राम उमरन में  राधेश्याम कुमावत तथा विरेंद्र कुलकर्णी,  जयेश राठौड,  विनोद गेहलोत,  रमेश उपाध्याय, शैतानसिंह हाडा, सुशील कुमार दुबे,  सांवलिया पंवार रतलाम में पंजीयन करेंगे।

You may have missed