mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

पूर्वाभ्यास में गणतंत्र दिवस समारोह को अंतिम रूप दिया गया,कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगी

रतलाम ,24 जनवरी (इ खबरटुडे)। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। पुलिस परेड मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।

गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्णता प्रदान करने के लिए पुलिस परेड मैदान पर शुक्रवार को अंतिम रिहर्सल की गई। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण, हर्ष फायर, मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पीटी प्रदर्शन करते हुए आयोजन को अंतिम रूप दिया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, संदीप केरकेटा, एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम प्रवीण फुलपगारे, श्रीमती लक्ष्मी गामड़ सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button