पूर्ण सुविधा युक्त एम्बुलेंस प्रारम्भ करें-कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर
सोनोग्राफी के साथ कलर डाफ्लर मषीन भी शुरू होगी
रेडक्रास सोसायटी की बैठक आयोजित
रतलाम 11 नवम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज जिला रेडक्रास सोसायटी की बैठक में जिले में चिकित्सा की समस्त सुविधाआंे से युक्त कार्डिक एम्बुलेंस गाड़ी प्रारम्भ किये जाने हेतु आवष्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देष दिये। उन्होने बैठक में सोनोग्राफी के साथ कलर डाफ्लर सुविधा को भी प्रारम्भ करने को कहा है।
बैठक में बताया गया कि रेडक्रास सोसायटी के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये सभी आवष्यक कदम उठाये जायेगे। रेडक्रास सोसायटी के सचिव अनिल भाना के द्वारा रेडक्रास भवन के लिये भूमि उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव रखा गया जिसके संबंध में रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने रेडक्रास भवन के लिये आवष्यक नक्क्षा एवं स्टीमेट बनाये जाने के लिये कार्यवाही करने के निर्देष दिये। बैठक में रेडक्रास की दवाई की दुकानों पर मिलने वाली रियायत को 10 प्रतिषत से बढ़ाकर 15 प्रतिषत तक किये जाने की सम्भावनाओं को तलाषने के निर्देष दिये गये। बैठक में वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को होने वाली
असुविधाआंे को दूर करने की व्यवस्थाओं को किये जाने के लिये भी निर्देषित किया गया।
बैठक में बताया गया कि एम्बुलेंस वाहनों पर जीपीएस सिस्टम भी लगाया जायेगा। इससे पूर्व बैठक में कोषाध्यक्ष शब्बीर डासन द्वारा रेडक्रास के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर समिति के समक्ष विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये।
समिति के सदस्य शरद जोषी ने रेडक्रास के सभी आजीवन सदस्यों को जारी किये जाने वाले परिचय पत्र का नमूना प्रस्तुत किया, जिस पर समिति द्वारा सहमति व्यक्त की गई। आजीवन सदस्यों को अपने फोटो एवं फार्म रेडक्रास कार्यालय में जमा कराने होगे। फार्म एवं फोटो जमा कराने वाले सदस्यों को परिचय पत्र उपलब्ध कराये जायेगे। बैठक में बंद पड़ी एम्बुलेंस वाहनों के मरम्मत का जिम्मा सुनिल मूणत एवं राकेष राका ने लिया। रेडक्रास भवन के नक्क्षा व अन्य कार्य का जिम्मा प्रवीण बोहरा को सौपा गया है। बैठक में नवागत अपर कलेक्टर कैलाष बुंदेला, रेडक्रास सोसायटी के वाईस चेयरमेन सुलोचना शर्मा, महेन्द्र गादिया, मनोहर पोरवाल, नीरज बरमेचा, कैलाष जोषी भी मौजूद थे।