January 4, 2025

पुलिस लाइन में पेड़ से लटका मिला जवान का शव

10_08_2020-madhya_pradesh_live_news_updates_2020810_103937

शहडोल,10 अगस्त (इ खबर टुडे)। शहडोल की पुलिस लाइन में पदस्थ एसएफ के एक जवान का शव पेड़ से लटका मिला है। माना जा रहा है कि जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जवान ओमकार शर्मा 2018 में एसएफ में भर्ती हुआ था। वह मध्य प्रदेश की 29वी बटालियन का जवान था।

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कई दिन से जवान गुमसुम सा था। जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। इस संबंध में पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले से बात की गई तो उनका कहना था कि इस जवान ने रविवार की शाम शायद फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

उन्होंने कहा कि जिस जगह फांसी लगाई है उस जगह बोर है और उस बोर पंप के आसपास की सफाई और झाड़ियां काटने के लिए जब कुछ लोग पहुंचे तो उन्होंने जवान को पेड़ से लटकता हुआ देखा। मामले की जांच की जा रही है वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

You may have missed