पुलिस की जांच से संतुष्ट है कांग्रेस नेत्री यास्मीन
पत्रकारों से कहा महापौर पद की प्रबल दावेदार हूं
रतलाम,21 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कुछ दिनों पहले जानलेवा हमले का शिकार हुई कांग्रेस पार्षद यास्मीन शैरानी पुलिस की जांच से संतुष्ट है। अपने घर पर स्वास्थ्यलाभ ले रही कांग्रेस नेत्री ने आज प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने परिवारजनों पर लग रहे आरोपों का खण्डन किया और कहा कि उनपर हुए हमले में किसी परिजन की कोई भूमिका नहीं है।
प्रेसवार्ता के दौरान श्रीमती शैरानी ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। अपने परिजनों के सम्बन्ध में श्रीमती शैरानी ने कहा कि उनके पति के निधन के बाद परिजनों ने हमेशा पूरा साथ दिया है। उन पर हुए हमले में किसी पारिवारिक विवाद या परिजन के शामिल होने का कोई प्रश्न ही नहीं है। उन्होने कहा कि हो सकता है कि उन पर हुआ हमला राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण हुआ हो,लेकिन उन्होने किसी पर शंका जाहिर नहीं की।
श्रीमती शैरानी ने कहा कि उन पर हुए हमले के बाद शहर का सांप्रदायिक सद्भाव खण्डित हुआ। इससे वे बहुत आहत हुई है। उन्होने कहा कि उन पर हुए हमले की प्रतिक्रिया में हुई घटनाएं ंिनन्दनीय है। इस मामले में कानून अपना काम करेगा और वे कानून के रास्ते में नहीं आएगी। अपने उपर हुए हमले की जांच के मामले में पूछे जाने पर श्रीमती शैरानी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। उन्होने इन आरोपों को गलत बताया कि वे या उनके परिजन पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। श्रीमती शैरानी ने कहा कि पुलिस ने उनसे जब जो पूछा,उन्होने उसका उत्तर दिया है। एक प्रश्न के उत्तर में श्रीमती शैरानी ने कहा कि उन्होने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है और पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी होने तक उन्हे सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने पर सहमति दी है।
रतलाम का महापौर पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो जाने के सम्बन्ध में श्रीमती शैरानी ने कहा कि वे पिछले बीस सालों से कांग्रेस में सक्रीय हैं और महापौर पद की प्रबल दावेदार है। यदि पार्टी ने टिकट दिया तो वे जरुर चुनाव लडेगी। यदि महापौर का टिकट न मिला तो वे फिर से पार्षद का चुनाव लडेगी।