December 24, 2024

पुलिसकर्मी और पत्नी की हत्या, गायब नाबालिग बेटी के दोस्त पर शक

policeman_and_wife_killed_20201217_123950

इंदौर,17 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। इंदौर में एसएएफ में पदस्थ ज्योतिप्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम शर्मा की हत्या कर दी गई। घटना का पता गुरुवार की सुबह चला, जब दंपती के कमरे का देर तक दरवाजा नहीं खुला तो अंदर झांकने पर दोनों लहूलुहान अवस्था में कमरे में पड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। प्रथम दृष्टया घटना के बाद मृत दंपती की नाबालिग बेटी गायब मिली है। इसलिए पुलिस को नाबालिग बेटी के दोस्त पर हत्या का शक है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित रुक्मणी नगर की है। पुलिस के मुताबिक ज्योति प्रसाद और नीलम सुबह जल्द उठ जाते थे लेकिन गुरुवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो दंग रह गई। ज्योति और उनकी पत्नी लहुलूहान अवस्था में मिले। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दंपती को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मृत दंपती की नाबालिग बेटी गायब मिली। पुलिस को शक है कि कहीं नाबालिग बेटी के दोस्त ने तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया। पुलिस विभिन्न् पहलुओं पर जांच करके घटनाक्रम तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर भी मामले को सुलझाने में लगी हुई है। क्षेत्र में फैली सनसनी : रुकमणी नगर और आसपास के क्षेत्रों में जैसे ही दोहरी हत्या का पता चला। वैसे ही सनसनी फैल गई। हर कोई हत्या के पहलुओं की जानकारी पाने में लग गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds