पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,3 आतंकी ढेर
पुलवामा,29दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। खबरों के अनुसार पुलवामा के राजपोरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है और कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर लिया है।
वहीं इससे पहले शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर के एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया। आतंकी को मारे जाने के विरोध में सुरक्षाबलों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने सेना और पुलिस के जवानों पर पथराव भी किया।
आतंकियों ने सुबह अवंतीपोरा के रिजीपोरा इलाके में सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था। सैनिकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा के कायल गांव निवासी इशफाक यूसुफ वानी के रूप में हुई है।