January 22, 2025

पुलवामा के शहीदों को श्रध्दांजलि नहीं देने के मामले में वकीलों ने किया दो न्यायाधीशों का बहिष्कार

advocate meeting

रतलाम,18 फरवरी (इ खबरटुडे)। पुलवामा के शहीदों की श्रध्दांजलि सभा में अनुपस्थित रहने वाले दो अति.जिला न्यायाधीशों से नाराज वकीलों ने आज उक्त दोनों न्यायाधीशों के न्यायालयों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। अभिभाषक संघ ने उक्त दोनो न्यायाधीशों के विरुध्द मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश और भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने का भी निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के अगले दिन 15 किया गया था। इस सभा में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशों को भी आमंत्रित किया गया था। श्रध्दांजलि सभा में एट्रोसिटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता और द्वितीय अति.जिला एवं सत्र न्यायाधीश साबिर एहमद खान जानबूझकर अनुपस्थित रहे थे। दोनो न्यायाधीशों की अनुपस्थिति से अभिभाषक भडक गए थे और उसी समय अभिभाषकों ने अपना तीखा विरोध भी दर्ज कराया था। यह खबर इ खबर टुडे ने सबसे पहले प्रसारित की थी।
न्यायाधीशों के इस व्यवहार से भडके हुए अभिभाषकों ने आज जिला अभिभाषक संघ की आपात बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में वकीलों ने एकमत से उक्त दोनो न्यायाधीशों के न्यायालयों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उक्त दोनों न्यायाधीशों के विरोध में मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधिपति एवं सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति को पत्र लिखे जाएंगे।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को अभिभाषक संघ के सचिव दीपक जोशी,अभिभाषक सुभाष उपाध्याय,अभय शर्मा,अजय कांठेड,सुनील पारिख,सतीश पुरोहित,प्रवीण भट्ट,शीतल गेलडा,अशोक शर्मा समेत अनेक अभिभाषकों ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने अपने भाषणों में उक्त दोनों न्यायाधीशों के कृत्य को अत्यन्त निन्दनीय बताते हुए उनके विरुध्द कडे कदम उठाने की जरुरत पर बल दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बैठक के पश्चात बचे हुए समय में अभिभाषक गण पूरे समय न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे,और मंगलवार से उक्त दोनो न्यायाधीशों दीपक गुप्ता एवं साबिर एहमद खान के न्यायालयों का बहिष्कार किया जाएगा।

You may have missed