December 24, 2024

पुरूस्कृत होने के बाद अधिक उत्साह से कार्य करें – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा

News No. 188 (3)

दूसरों की आदत में परिवर्तन ले आना सबसे बड़ी सफलता – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

रतलाम 15 फरवरी (इ खबरटुडे)। पुरूस्कार किसी भी अच्छे कार्य को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। पुरूस्कृत होने वाले सभी प्रतिभागी स्वच्छता अभियान मंे और बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और अपने गाॅव को साफ-सफाई में अव्वल बनाये। मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह में उक्त उद्गार बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने व्यक्त किये।

स्वच्छता के लिये प्रतिस्पर्धा करों – सीईओ जिला पंचायत
इस अवसर पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखरने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग मंे सबसे बड़ी चुनौती लोगों के घरों में शौचालय बनवाने के साथ उनका उपयोग सुनिष्चित करवाना है। उन्होने कहा कि दूसरों लोगों की बरसों बरस की आदत में कुछ समय में परिवर्तन ले आना बहुत बड़ी सफलता का कारण है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता के लिये परस्पर घरों के साथ ही ग्राम पंचायतों में भी प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंे आज शासन के निर्देशानुसार आज मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें आज पाॅच लड़कियों सहित 19 लोगों को गाॅव में शौचालय बनवाने और स्वच्छता बनाये रखने के लिये किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह मंे जावरा जनपद पंचायत के अफजल खाॅन, भंवरलाल, घनष्याम बैरागी, नरेन्द्र सौलंकी, रमेष परिहार, रणजीतसिंह परमार, आलोट जनपद पंचायत के श्यामलाल मालवीय, सामरसिंह, मदनलाल बामनिया, रतलाम जनपद पंचायत के फुलसिंह जादव, मन्नालाल पाटीदार, घनष्याम पाटीदार, गोकुलसिंह असावत, कन्हैयालाल रामचंद्र और ग्राम पंचायत करमदी की पुजा रावत, कृष्णा वर्मा, मनीषा राठौर, अनुराधा राठौर और उर्मिला भूरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं के फोटो होर्डिग पर लगाये गये। उक्त होर्डिग अब जिला पंचायत में लगाया जायेगा ताकि अन्य लोगों को भी स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिल सके। मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह अब प्रतिमाह की 15 तारीख को जिला स्तर पर आयोजित होगा और उसमें जिले भर मंे स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया जायेगा। इनका चयन जनपद पंचायत स्तर पर बनी हुई समिति के द्वारा किया जाकर नाम जिला स्तर पर प्रेषित किये जायेगे।

स्वच्छता रहेगी तो बिमारियों से मुक्ति मिलेगी
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सम्मान समारोह में मौजूद विभिन्न ग्रामों के स्वच्छता प्रेरकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाॅव में यदि स्वच्छता रहेगी तो ग्रामीणों को बिमारियों से मुक्ति मिलेगी। उन्होने कहा कि ग्रामीणों को अपने गाॅव को स्वच्छता के मापदण्ड पर उस स्तर तक ले जाना चाहिए जहां कि स्वच्छता ही गाॅव की पहचान बन सकें। जिन लोगों को समझाना या मनाना मुष्किल हो उन्हें समझाईश देने के लिये गाॅव के उन लोगों का उपयोग करे जिनकी बात वे सुनने एवं मानने के लिये बाध्य हो। पुरूस्कृत होने वाले सभी प्रतिभागियांे से उन्होने अपेक्षा जताई कि वे लोग आज के बात ओर अधिक ईमानदारी से कार्य करते हुए स्वच्छता को बनाये रखने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभायेगे।

खुले में शौच के कलंक से मुक्त होना ही लक्ष्य
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक परिवार के लिये शौचालय बनवाये जाने हेतु लोगों को प्रेरित करें। यदि कठिनाईयाॅ आती हैं तो तत्काल अवगत कराये ताकि शौचालय निर्माण और उनका उपयोग सुनिष्चित कराया जा सके। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच के कलंक को मिटाने के लिये और उससे मुक्ति पाने के लिये प्रत्येक परिवार में शौचालय बनवाना और उनका उपयोग सुनिष्चित कराना अंतिम लक्ष्य है। ग्रामीण जनों की आदतों में परिवर्तन लाने में निःसंदेह चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैं पर यह कतई भी असम्भव कार्य नहीं है। इस कलंक को मिटाने के लिये जो लोग निरंतर अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको इसी प्रकार से चिन्हाकंन किया जाकर प्रत्येक माह की 15 तारिख को पुरूस्कृत और सम्मानित किया जायेगा।
ग्राम पंचायत स्तर तक उत्कृष्ट कार्य करने वालांे के फ्लेक्स लगेगे
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देश पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों के फोटो फ्लेक्स एवं होर्डिग पर लगाये जाकर जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में भी लगाये जायेगे। उन्होने कहा कि इससे अन्य लोगों को भी गाॅव में स्वच्छता संबंधी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि जो भी व्यक्ति अच्छा कार्य करेगा उसे सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जायेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds