पीएम मोदी पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से सात को करेंगे संवाद
नई दिल्ली, 03 अप्रैल (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से रविवार सात अप्रैल को संवाद करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी इन युवाओं से अपनी सरकार के कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अकसर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से संवाद करते हैं। वर्ष 2000-01 के बीच जन्म लेने वाले युवा मतदाता इस चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। देश में ऐसे मतदाताओं की संख्या करीब नौ करोड़ है।
पार्टी नेताओं को संवाद को लेकर अभियान चलाने और जनसंपर्क करने के लिए कहा गया है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और खासकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवाओं को आकर्षित करने के लिए कई अभियान चला रहे हैं।
इस संबंध में पार्टी युवा संसद, युवाओं के साथ टाउन हॉल व कैंपस एंबेसडर जैसे कार्यक्रम का आयोजन करती रही है ।