May 14, 2024

पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर सार्वजनिक कीं उनसे जुड़ी 100 फाइलें

कांग्रेस बोली- नेहरू ने नहीं लिखा था ब्रिटिश पीएम को लेटर, गुमराह कर रहे हैं मोदी

नई दिल्ली. 23 जनवरी (इ खबरटुडे)। सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी सीक्रेट फाइलें शनिवार को पब्लिक कर दी गईं। बोस फैमिली की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी ने इन्हें जारी किया। होम मिनिस्ट्री की टॉप सीक्रेट रही 1976 की फाइल ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस : प्रपोजल ऑफ एम्बेसी’ भी सामने आई। इसमें आईबी से जुड़ी नोटिंग्स हैं। इसके 205 पन्नों में कहा गया है कि नेताजी को रूस ब्रिटेन की इंटेलिजेंस एजेंसी एमआई-6 का एजेंट मानता था। पहली किश्त में 100 फाइलें पब्लिक की गईं। इसके बाद हर महीने 25-25 फाइलों को पब्लिक किया जाएगा। पीएम ने नेताजी पर एक पोर्टल भी लॉन्च किया है।
ममता और कांग्रेस ने क्या कहा?
– ममता बनर्जी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस को ‘लीडर ऑफ द नेशन’ का दर्जा दिया जाना चाहिए। वो इस सम्मान के हकदार हैं।
– कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह मोदी ने यह सब (फाइल्स को डिक्लासीफाइ) किया, उससे सरकार के इरादों पर शक होता है। देश को यह समझना चाहिए।
– सरकार जानबूझकर विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रही है।
– कांग्रेस नेहरू द्वारा कथित तौर पर ब्रिटिश पीएम एटली को लिखे लेटर को जाली मानती है। इसको एक्सपोज करेगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लेगी।
– उन्होंने दावा किया कि हम ऐसा करने वालों का पता लगाएंगे और उन्हें एक्सपोज करेंगे।
फाइल से क्या खुलासे हुए…
– नेताजी की बेटी को 1964 में कांग्रेस की तरफ से हर महीने 6000 रुपए पेंशन मिलती थी।
– 1964 में नेताजी की बेटी की शादी हो जाने तक मिलती रही पेंशन।
– 1965 में यह पेंशन देना बंद कर दी गई थी।
– नेताजी की पत्नी एमिली ने किसी भी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया था।
– ताइवान सरकार के पास नहीं था प्लेन क्रैश का रिकॉर्ड।
– मॉस्को के अखबार में छपे एक आर्टिकल में नेताजी और ब्रिटिश इंटेलिजेंस एजेंसी MI-6 के बीच रिश्तों का जिक्र किया गया था।
– इस आर्टिकल में नेताजी को MI-6 का एजेंट बताया गया था।
– जापान के रेंकोजी मंदिर में रखी नेताजी की अस्थियों को लेकर भी भ्रम फैलाए जाने की बात सामने आई।
– जापान ने इस संबंध में इंडियन एंबेसी को रिपोर्ट देते हुए बताया था कि रेंकोजी मंदिर के चीफ प्रीस्ट के पॉपुलर होने के चक्कर में झूठ बोलने की भी संभावना है।
– नेताजी के डेथ सर्टिफिकेट पर भी उठे थे सवाल।
भाई को नहीं था क्रैश थ्योरी पर यकीन

– 1956 में नेताजी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए शाहनवाज खान कमेटी बनाई गई।
– इस कमेटी ने मेजॉरिटी के आधार पर कहा कि नेताजी की मौत 1945 में प्लेन क्रैश में ही हुई थी।
– खास बात यह है कि इस कमेटी में नेताजी के भाई शिशिर चंद्र बोस भी थे। शिशिर ने प्लेन क्रैश में नेताजी की मौत से इनकार कर दिया था।
बेटी ने पूछा था क्यों नहीं दिया भारत रत्न?
– नेताजी की बेटी अनिता फाफ ने 1992 में भारत सरकार को एक लेटर लिखा। इसमें अनिता ने कहा कि नेताजी को 1950 में ही भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था।
– अनिता ने लिखा, “नेताजी की महानता ही है जो उन्हें आज तक याद किया जाता है, उन्हें भारत रत्न से सम्मानित क्यों नहीं किया गया।”
फाइल ‘विडो एंड डॉटर ऑफ श्री सुभाष चंद्र बोस’ में क्या इन्फर्मेशन है?
– इसके 21 पन्नों में 1956 से 1971 तक के रिकॉर्ड हैं।

– टेलिग्राम के बाद बंद हुई थी अनिता की पेंशन: 7 जुलाई 1965 को विएना से विदेश मंत्रालय को सीक्रेट टेलिग्राम कर अनिता बोस की शादी के बारे में बताया गया था। उसके बाद अनिता की पेंशन बंद कर दी गई थी।
– इंदिरा गांधी ने भिजवाए थे दो पैकेट : 1966 का एक ऑफिशियल कम्युनिकेशन कहता है कि इंदिरा गांधी को दो पैकट मिले थे। ये पैकेट नेताजी की बेटी को वॉशिंगटन में मौजूद इंडियन एंबेसी के जरिए डिलिवर कराए गए थे।
– अनिता से मिलना चाहती थीं इंदिरा : 26 फरवरी 1966 का इंदिरा गांधी का लिखा लेटर कहता है, ‘मैं अनिता से दोबारा मिलना चाहती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे यूएस दौरे का शेड्यूल ऐसा है कि मैं उनसे मिल नहीं पाऊंगी।’
पीएमओ के पास हैं 41 फाइलें, इनमें से 33 आज पब्लिक हुईं
01:11 PM : कांग्रेस स्पोक्सपर्सन शकील अहमद ने कहा, “कांग्रेस के शर्मिंदा होने का सवाल ही नहीं है। हम भी यही चाहते थे।”
12:56 PM : इस पोर्टल पर नेताजी से जुड़ी 100 फाइलें पब्लिक की गई हैं। http://netajipapers.gov.in
12:50 PM : नेताजी की फैमिली से मिले पीएम।
12:47 PM : पीएम ने नेताजी पर एक पोर्टल लॉन्च किया। फाइलें पब्लिक कीं।
12:35 PM : नेशनल आर्काइव्स पहुंचे नरेंद्र मोदी।
12:29 PM : थोड़ी देर में नेशनल आर्काइव्स पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी।
12:14 PM : नेताजी से जुड़ी फाइलें डिक्लासिफाई की गईं। फाइलें देखकर नेताजी की फैमिली भावुक हो गई।
12:10 PM : नेशनल आर्काइव्स में नेताजी का परिवार।
12:00 PM : नेताजी के पड़पोते चंद्रा बोस ने कहा- ये देश के उन लोगों की जीत है जिन्हें नेताजी के बारे में जानने का हक है।
11:42 AM : संसद परिसर में वेंकैया नायडू और लालकृष्ण आडवाणी ने दी श्रद्धांजलि।
11:40 AM : संसद परिसर में नेताजी का परिवार। वेंकैया नायडू से की मुलाकात।
11:13 AM : वेंकैया नायडू बोले- प्रधानमंत्री नेताजी से जुड़ी फाइलें डिक्लासिफाई करेंगे। उनका परिवार बहुत खुश है और इस मौके पर मौजूद रहेगा।
09: 42 AM : देश की आजादी में नेताजी योगदान आज भी हम सब को इन्सपायर करता है- राहुल गांधी।
09:02 AM : नेताजी का परिवार संसद रवाना। मोदी के वादे के बाद पीएमओ ने नेताजी से जुड़ी 41 में से 33 फाइलें नेशनल आर्काइव्स को सौंपी थीं।
08:58 AM : आज का दिन हर भारतीय के लिए बहुत खास है। नेताजी से जुड़ी फाइलों का आज से डिक्लासिफिकेशन शुरू होगा- मोदी
08:58 AM : मोदी ने कहा मैं खुद नेशनल आर्काइव्स जा रहा हूं।
08:56 AM : नेताजी के पड़पोते चंद्रा बोस ने कहा- देश के लिए आज बहुत बड़ा दिन है।
08:33 AM : मोदी ने नेताजी से जुड़ा एक दस्तावेज भी ट्वीट किया।
08.30 AM : नरेंद्र मोदी ने कहा- नेताजी की देशभक्ति और साहस आज भी देश के युवाओं को प्रेरित करता है।
08:21 AM : सोनिया गांधी ने नेताजी श्रद्धांजलि दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds