November 14, 2024

पीएम मोदी ने नमक सत्याग्रह मेमोरियल राष्ट्र को किया समर्पित

सूरत,30 जनवरी (इ खबरटुडे)। पीएम नरेंद्र मोदी ने नमक सत्याग्रह मेमोरियल दांडी राष्ट्र को समर्पित किया है। इससे पहले सूरत एयरपोर्ट पर टर्मिनल विस्तार की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने देश को बेहतर कनेक्टिविटी देने की इच्छा जाहिर की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश को सूरत एयरपोर्ट से रोजाना 1800 यात्री सफर कर सकेंगे। साथ ही इसकी क्षमता, जो फिलहाल 4 लाख है अब बढ़कर 26 लाख हो जाएगी। यहां से शरजाह के लिए भी उड़ान भरी जाएगी। सरकार का लक्ष्य पूरे देश को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने का है। अभी तक 17 बड़े एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने के भीतर दूसरी बार गुजरात के दौरे पर गए हैं। अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर देश को दांडी स्मारक समर्पित किया। वहीं सूरत में एयरपोर्ट टर्मिनल विस्तार की आधारशिला रखी। यहां 25,500 वर्ग मीटर से भी अधिक क्षेत्र में 354 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य किया गया। प्रधानमंत्री यहीं से दोपहर में सूरत से दुबई जाने वाली फ्लाइट को रवाना किया।

You may have missed

This will close in 0 seconds