January 24, 2025

पीएम मोदी की हत्या की साजिश के मामले में 5 राज्यों में पड़े छापे

pm iday

नई दिल्ली,28 अगस्त(इ खबरटुडे)। भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान पुलिस द्वार बरामद किए गए एक पत्र में नक्सलियों द्वारा पीएम मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था। इसी मामले की जांच करते हुए पांच राज्यों की पुलिस ने महाराष्ट्र, गोवा, झारखंड, तेलंगाना और दिल्ली में छापेमार कार्रवाई की है।

यह छापे जून में भीमा-कोरगांव हिंसा की जांच के लिए मारे गए छापों का फॉलोअप बताए जा रहे हैं। इन राज्यों की पुलिस ने कुल 6 जगहों पर छापे मारे हैं और जांच जारी है।

मामले में पुलिस ने माओवादियों से संबंध होने के आरोप में हैदराबाद में रह रहे क्रांतिकारी लेखक और माओवादी विचारक वारावरा राव सहित मुंबई में वरनॉन गोंजालेव्‍स, अरुण परेरा, छत्‍तीसगढ़ में सुधा भारद्वाज और गौतम नवलेखा के घर छापा मारा है।

मार्च में ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि भीमा कोरेगांव में कुल 158 मामले दर्ज हुए जिसमें दलितों पर 63 और सवर्णों पर 90 मामले दर्ज हुए। इसके अलावा 9 अन्य मामले दर्ज किए गए हैं।

You may have missed