mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

पीएम मोदी की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति, आज मालदीव से करेंगे दूसरी पारी का आगाज

नई दिल्ली,,08जून (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी का पहला विदेश दौरा आज से शुरू हो रहा है. पीएम मोदी शनिवार को केरल के गुरुवायूर मंदिर में दर्शन के बाद हिन्द महासागर में स्थित छोटे से देश मालदीव के लिए रवाना होंगे. मालदीव भारत का अहम रणनीतिक साझेदार है. प्रधानमंत्री राजधानी माले में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और दूसरे वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे.

मालदीव की संसद में PM का संबोधन
पीएम मोदी आज मालदीव की संसद को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी मालदीव में Coastal Surveillance Radar system का उदघाटन करेंगे. इससे हिंद महासागर में इंडियन नेवी की ताकत में काफी इजाफा होगा.

‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति पर भारत
इसके अलावा पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह मालदीव की सेना के ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा भारत के ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति का समर्थक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मालदीव और श्रीलंका के उनके दौरे से दोनों देशों के साथ भारत के रिश्ते और मजबूत होंगे.

नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मालदीव और श्रीलंका के मेरे दौरे से समुद्री क्षेत्र में स्थित हमारे पड़ोसियों के साथ हमारी निकटता और रिश्ते में और प्रगाढ़ता आएगी, यह हमारी ‘पड़ोसी पहले नीति’ और क्षेत्र में सबकी सुरक्षा और विकास के हमारे नजरिए के अनुरूप होगी.”

Back to top button