पिपलौदा में लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ,आनलाइन दर्ज होंगे आवेदन
निर्धारित समयावधि में मिलेगी एक सौ एक सेवाएं
पिपलौदा,1 अप्रैल (इ खबरटुडे)। पिपलौदा के नागरिकों को राज्य शासन के १९ विभागों की एक सौ एक सेवाएं अब निश्चित समयसीमा में मिलने लगेंगी। नागरिकों के तमाम आवेदन आनलाइन दर्ज होंगे और निश्चित समय पर सेवा उपलब्ध होगी। पिपलौदा में लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ होने के साथ ही नागरिकों को यह सुविधा मिलना प्रारंभ हो गई है। लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल ने किया।
पिपलौदा तहसील कार्यालय परिसर में स्थापित लोक सेवा केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर रतलाम के वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल राव कोठारी व श्रीमती शोभा कोठारी ने परंपरागत ढंग से पूजा पाठ किया। नगर परिषद अध्यक्ष श्यामबिहारी पटेल ने कम्प्यूटर पर लोक सेवा पोर्टल को प्रारंभ कर लोक सेवा केन्द्र का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया। उन्होने केन्द्र पर आवेदन दर्ज कराने आए आवेदकों से उनके दस्तावेज भी लिए।
केन्द्र पर प्रत्येक आवदेन आनलाइन दर्ज करने की व्यवस्था
लोक सेवा केन्द्र के प्रबन्धक पवन नाथ ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत १९ विभागों की एक सौ एक सेवाओं को शामिल किया गया है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल प्रत्येक सेवा को प्रदान करने के लिए एक निश्चित समयसीमा निर्धारित की गई है। यदि इस निर्धारित समय सीमा में आवेदक को सेवा प्रदान नहीं की जाती तो जिम्मेदार अधिकारी पर अर्थदण्ड आरोपित करने का भी प्रावधान है। लोक सेवा केन्द्र पर प्रत्येक आवदेन आनलाइन दर्ज करने की व्यवस्था है। पूरी प्रक्रिया के आनलाईन होने का सबसे बडा लाभ यह है कि यहां दर्ज होने वाले प्रत्येक आवेदन पर सीधे भोपाल से नजर रखी जाती है।
लोक सेवा केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर पिपलौदा तहसीलदार सुश्री अंजली गुप्ता,रतलाम लोक सेवा केन्द्र के संचालक हरीश शर्मा,पिपलौदा केन्द्र प्रबन्धक पवन नाथ समेत अनेक पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।