June 26, 2024

पिछले साल समर्थन मूल्य पर बेचे गेहूं की प्रोत्साहन राशि मिलने से प्रसन्न है मदनलाल

सफलता की कहानी

रतलाम,23 अप्रैल(इ खबरटुडे)। पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर विक्रय किए गए गेहूं की प्रोत्साहन राशि इस वर्ष अप्रैल माह में प्रदेश के हजारों किसानों को प्राप्त हुई है। उन किसानों में रतलाम जिले के ग्राम सरवन का मदनलाल जाजम भी शामिल है। उसके बैंक खाते में पिछले वर्ष बेचे गेहूं की प्रोत्साहन राशि के रूप में 7200 रुपये जमा होने का एसएमएस आ गया है। मदनलाल बहुत खुश हैं। वह कहता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस तरह से किसानों को एक के बाद एक सौगात दिए जा रहे हैं। इससे किसानों की जिन्दगी से दुख-दर्द खत्म होते जा रहे हैं। वह कहता है कि मध्यप्रदेश सौभाग्यशाली राज्य है, जहां किसानों के दुख-दर्द को समझने वाले किसान हितैषी मुख्यमंत्री है।

रतलाम जिले के 9722 किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत 14 करोड़ 63 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। यह राशि इन किसानों को गत वर्ष समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं के लिए वितरित की गई है। किसानों को प्रति क्विंटल 200 रुपये प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है। सरवन के किसान मदनलाल जाजम ने गत वर्ष समर्थन मूल्य पर 36 क्विंटल गेहूं बेचा था। उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में 7200 रुपये प्राप्त हुए है। मदनलाल ने इस वर्ष 27 क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचा है। उसे प्रति क्विंटल 2 हजार रुपये शासन द्वारा दिए गए हैं। मदनलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उसके गेहूं का वाजिब दाम दिलवाया है। पसीने की पूरी कीमत उसे मिली है।

You may have missed