June 29, 2024

पिकनिक मनाने आए दो युवकोंं की नहाते समय डूबने से मौत

इंदौर/महू20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। इंदौर के पास महू तहसील के बामनिया कुंड में 2 युवकोंं की डूबने से मौत हो गई। दोनोंं युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे उसी दौरान हादसा हुआ। बड़गोंदा पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को सूचना मिली कि दो युवक बामनिया कुंड में डूब गए।मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ग्रामीण गोताखोर की मदद के एक युवक का शव बाहर निकलवाया जबकि दूसरे को उसके साथी पहले निकाल चुके। पुलिस ने बताया कि दोपहर को सात साथी रोमित वर्मा पिता रघुनंद वर्मा निवासी सिहोर, अभिजीत पिता झामसिंह बारेस्कर निवासी बैतूल, शुभम साहू पिता चंद्रशेखर साहू निवासी होशंगाबाद, मदन मोहन चोकसे पिता ओम प्रकाश चोकसे निवासी होशंगाबाद, अंशुल धुुर्वे पिता बेनीप्रसाद धुुर्वे निवासी पिपरिया, सचिन पटेल पिता मानसिंह पटेल, निवासी पिपरिया तथा विजेंद्र पिता विरेंद्र सिंह निवासी इटारसी सभी इंदोैर के नीति कालेज क्रिश्चियन एमीनेट में पढ़़ाई करते हैं। सभी एक साथ पिकनिक मनाने आए थे।

दोपहर एक बजे के करीब दो साथी रोमित व अभिजीत ने उपर के कुंड में नहाने के लिए छलांग लगाई जबकि अन्य पांच साथी बाहर ही पास बैठे थे। अचानक छलांग लगाते ही सभी साथी अचंभित हो गए तभी रोमित ने चिल्लाया जिस सुन कर साथियों ने किसी तरह बाहर निकाला व पंप करना आरंभ किया लेकिन बचा नही सकें जबकि दूसरें साथी अभिजीत को बाहर नही निकाल सके। इसके बाद साथियों ने मदद के लिए ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मोैके पर पहुंच कर गांव के गोताखोर लालसिंह की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल महू भेज दिया जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर लाश सौंप दी जाएगी।

You may have missed