January 4, 2025

पानी की कमी के कारण स्वीमिंग पूल बंद करने की तैयारी

swimming-pool empty
जयपुर,03 मई (इ खबरटुडे)|पानी की कमी से जूझते राजस्थान में सरकार कुछ समय के लिए सार्वजनिक और निजी स्वीमिंग पूल तथा वाॅटर पार्क बंद करने की तैयारी कर रही हैं। राजस्थान के 33 में से 19 जिले गम्भीर जल संकट से जूझ रहे हैं और कई स्थानों पर दो से सात दिन में पानी की आपूर्ति हो रही है।

 गम्भीर जल संकट वाले क्षेत्रों में स्वीमिंग पूल बंद करने पर विचार
जलदाय मंत्री किरण माहेश्‍वरी का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार गम्भीर जल संकट वाले क्षेत्रों में स्वीमिंग पूल बंद करने पर विचार कर रही है, क्योंकि इनमें काफी पानी उपयोग में आता है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से इनपुट मांगा गया है।
 पहले चरण में हाउसिंग सोसायटियों में बने स्वीमिंग पूल बंद किए जाएंगे। इसके बाद होटल्स और वाॅटर पार्क व सार्वजनिक स्वीमिंग पूल बंद करने को कहा जाएगा। इन्हें जल संकट के समाधान तक बंद रखा जाएगा।

You may have missed