पाक गोलीबारी में शहीद जवान मुदस्सर का जनाजा आज पहुंचेगा उनके गांव
त्राल,18 जुलाई (इ खबर टुडे )। जम्मू-कश्मीर के त्राल में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए सेना के जवान मुदस्सर अहमद का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचेगा. शहीद मुदस्सर अहमद पिछले 17 साल से सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे थे. उन्होंने वॉलिन्टरी रिटायरमेंट के लिए अर्ज़ी भी दी थी जिसकी मंज़ूरी भी मिल गई थी. लेकिन उससे पहले ही वो शहीद हो गए.
शहीद मुदस्सर के घर में मातम पसरा है. मुदस्सर अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं. एक बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता है तो दूसरा बोटा नर्सरी में पढ़ता है. मुदस्सर ने घर वालों से वादा किया था कि वह रिटायरमेंट लेकर आएंगे, लेकिन वो अब कभी नहीं आएंगे.
जम्मू कश्मीर के राजौरी के भिंबर में शहीद मुदस्सर के बंकर में पाकिस्तानी मोर्टार शेल गिरने से वो जख्मी हो गए थे, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच ना सके और इस तरह इस साल पाकिस्तान से अघोषित लड़ाई में मुद्दसर 42वें शहीद बन गए. एक हंसते खेलते परिवार को पाकिस्तान ने उजाड़ दिया. दरअसल पाकिस्तान भारत की उस कार्रवाई से बौखला गया है, जिसमें भारत के जवानों ने पाकिस्तान के चार जवानों को मार गिराया था.