November 14, 2024

पाकिस्‍तान भारत में आतंकी भेजना बंद करे, वरना देंगे करारा जवाब-नितिन गडकरी

हैदराबाद,05 जनवरी(इ खबरटुडे)।केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां कहा कि अगर पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंकवादियों को भेजना बंद नहीं किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की दोस्ती की पहल को उसकी कमजोरी नहीं माना जाना चाहिए।

गडकरी ने यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पठानकोट आतंकी हमले के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ ‘परोक्ष’ युद्ध छेड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आपको कल की घटना पता है। आतंकवादी भारत में लगातार आ रहे हैं।
पाकिस्तान खुले युद्ध में हमें हरा नहीं सकता
 पाकिस्तान अच्छी तरह से जानता है कि वह खुले युद्ध में हमें हरा नहीं सकता। पाकिस्तान निर्दोष लोगों की हत्या करके तथा आतंकवादियों की मदद से मुस्लिमों के खिलाफ हिन्दुओं को लड़ाकर भारत को उकसाकर युद्ध के कगार पर लाना चाहता है। वे परोक्ष युद्ध कर रहे हैं।
पठानकोट हमला : छह आतंकवादी मारे गए; सघन तलाशी अभियान जारी, NIA ने दर्ज किए केस
गडकरी ने कहा कि हम पाकिस्तान से दोस्ती बनाना चाहते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कमजोर हैं। अगर पाकिस्तान आतंक की मदद से भारत में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds