December 26, 2024

पाकिस्तान सीमा से सटे शहर में देर रात धमाकों की आवाज से दहशत में लोग

assam_blast

अमृतसर,15मार्च (इ खबर टुडे)।अमृतशहर में सुनाई दी धमाकों की आवाज से दहशत का माहौल है। देर रात करीब सवा एक बजे हुए जोरदार धमाकों से शहर के लोग सहमे हुए हैं। धमाके क्या थे और इनकी वजह के बारे में पता नहीं होने के चलते यह दहशत और बढ़ गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि शहर के आसपास धमाकों की आवाज सुनाई दी है।

हालांकि, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बाद में पता चला कि देर रात भारतीय वायुसेना ने भारी जबरदस्त एक्सरसाइज की है। हो सकता है यह धमाकों की आवाज सुपरसोनिक विमानों से निकली हो।

पहले से ही चर्चा सुनने को मिल रही थी कि यह धमाके विमान के नजदीक से गुजरने के कारण हुए थे, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि शहर के आसपास दो धमाके हुए हैं परंतु यह विमान के नहीं लगते।

 

ऐसी अपुष्ट सूचनाएं भी मिली कि जोरदार धमाकों की वजह से कुछ घरों के शीशे भी टूटे हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि धमाके इतने जोरदार थे कि इनकी आवाज सिर्फ अमृतसर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों छेहरटा इत्यादि में भी सुनाई दी। कई जगह लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए।

शहर में कई जगह पुलिस ने लोगों को समझा कर घरों को भेजा। इसी बीच पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव और डीसी शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि अभी तक उन्हें धमाके कहां पर हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिली है। जांच की जा रही है। सीपी ने कहा कि धमाके विमान की वजह से सोनिक बूम के भी हो सकते हैं। डीसी ने लोगों से अपील की कि वह दहशत में न आएं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds