December 24, 2024

पाकिस्तान में लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन पर दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन

hariyana chunav

नई दिल्ली,02 सितंबर( इ खबर टुडे)। पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब के नजदीक एक गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी को अगवा कर उसका जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराने से दुनियाभर के सिखों में भारी नाराजगी है। सोमवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास पर सिख समुदाय के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के घरों के बाहर सुरक्षा कड़ी की जाए। इससे पहले शुक्रवार को भी इसी मामले को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में सिखों का प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मिला था। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी उनको देकर लड़की की सकुशल रिहाई कराने में मदद करने की अपील की थी।

गौरतलब है इस घटना से दुनियाभर के सिखों में आक्रोश फैल गया है। अलग-अलग देशों में रहने वाले सिख डीएसजीपीसी के पदाधिकारियों को फोन करके अगवा लड़की की सुरक्षित रिहाई कराने की मांग कर रहे हैं। अगवा हुई लड़की के पिता और भाई ने भी उन्हें फोन करके बताया कि इस घटना के कारण परिवार काफी सदमे में है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मस्तान सिंह ने उनको बताया था कि पाकिस्तान में सिख इतने डर गए हैं कि वह सुरक्षा वजहों से अपने बच्चों को स्कूल व कॉलेज भी नहीं भेज रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से यह साबित होता है कि पाक में सिख और दूसरे अल्पसंक्यक सुरक्षित नहीं हैं। शनिवार को लाहौर में गवर्नर हाउस के सामने वहां के सिख प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने दूसरे देशों में रहने वाले सिखों से भी इस मामले को उठाने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को ज्ञापन देकर बताया जाएगा कि पाक में सिख सुरक्षित नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी से उन लोगों की मुलाकात कराई है। उन्होंने विदेश मंत्री के पास भी यह मामला उठाया है। विदेश मंत्री और अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि वे इस मामले को पाकिस्तान सरकार के सामने उठाएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds