November 23, 2024

पांच सीटों पर 31 निर्दलीयों समेत कुल 57 उम्मीदवार

कांग्रेस,भाजपा के अलावा जदयू,सपा,बसपा व राकापा भी मैदान में
रतलाम,9 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उभर कर आई स्थिति बडी रोचक है। पांच सीटों के लिए 31 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल 57 उम्मीदवार मैदान में है। जिले में भाजपा और कांग्रेस के अलावा सपा,बसपा,जदयू,राकापा जैसे दलों के प्रत्याशी भी मैदान में है। जिले में सपा और बहुजन संघर्ष दल इन दो पार्टियों के प्रत्याशी पहली बार सामने आए है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक प्रत्याशी रतलाम सिटी सीट पर है। यहां से 14 निर्दलीयों समेत कुल 20 प्रत्याशी है। दूसरा नम्बर सैलाना (अजजा) सीट का है। यहां से 6 निर्दलीयो समेत कुल 11 प्रत्याशी है। आलोट(अजा) सीट पर 6 निर्दलीयो समेत कुल 10 प्रत्याशी है। जावरा में 2 निर्दलीयों समेत कुल 8 प्रत्याशी हैं,वहीं रतलाम ग्रामीण में 3 निर्दलीयो समेत कुल 8 प्रत्याशी है।
भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने जिले की पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतारे है। वहीं बहुजन संघर्ष दल ने रतलाम सिटी के अलावा अन्य तारों सीटों पर प्रत्याशी खडे किए है। समाजवादी पार्टी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने रतलाम सिटी व जावरा में प्रत्याशी उतारे हैं,वहीं जनता दल यूनाईटेड ने रतलाम सिटी,रतलाम ग्रामीण और सैलाना सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे है। हांलाकि जिले में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा किसी अन्य पार्टी का कोई वजूद नहीं रहा है। केवल सैलाना विस क्षेत्र में जद यू का थोडा सा प्रभाव रहा है। चुनाव की सही तस्वीर नामांकन वापसी के बाद उभरेगी,क्योकि तब अनेक निर्दलीय अपने नाम वापस ले चुके होंगे।

You may have missed