January 26, 2025

पांच दिनी दीपोत्सव की शुरुआत आज से, जगमगाई अयोध्या

diwali fire

अयोध्या,05नवम्बर (इ खबर टुडे)। भगवान श्रीराम के 14 वर्ष वनवास से अयोध्या लौटने की खुशी तौर पर मनाया जाने वाले पांच दिनी दीपपर्व की सोमवार को धनतेरस से शुरुआत हो रही है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अयोध्या सज गई है। सरयू तट जगमग उठा है

दीप प्रज्वलन की तैयारियों से दमके घाट
देश-दुनिया के लिए अनूठे आकर्षण, हिंदू समाज के लिए आस्था और अयोध्या को गौरवान्वित करने वाले तीन दिनी दीपोत्सव का रविवार को रंगबिरंगी छटा के साथ शुभारंभ हुआ। राम की पैड़ी परिसर में स्वरूप प्रतियोगिता आयोजित की गई।

भगवान राम व मां जानकी की गरिमामयी आभा से अलंकृत 25 जोड़ों में से राम-सीता की हूबहू छवि, भाव-भंगिमा, साज-सज्जा, पौरुष-पराक्रम, करुणा-विनम्रता वाले पांच जोड़ों को चुना गया।

You may have missed