November 20, 2024

पश्चिम बंगाल में भाजपा का दामन थामेंगे 107 विधायक

नई दिल्ली. 14जुलाई (इ खबरटुडे)।कर्नाटक और गोवा में जारी राजनीतिक संकट के बीच पश्चिम बंगाल में भी सियासत की आग तेज हो सकती है। भाजपा नेता मुकुल रॉय ने दावा किया है कि सीपीएम, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के 107 विधायक जल्द भाजपा में शामिल होंगे।

रॉय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कम से कम 1०7 पश्चिम बंगाल के विधायक जो कि माकपा, कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं, भाजपा में शामिल होंगे। हमारे पास उनकी सूची तैयार है और वे हमारे संपर्क में हैं।” हालांकि, उन्होंने नेताओं के पाला बदलने का कोई निधार्रत समय या उक्त विधायकों के नामों के बारे में नहीं बताया।

रॉय ने कहा कि हमने विधायकों की सूची तैयार कर ली है, ये सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब भाजपा ने खुले तौर पर तृणमूल के विधायकों के पार्टी में शामिल होने को लेकर बयान दिया हो। इससे पहले लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तृणमूल के 40 से ज्यादा विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। इसके अलावा बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था कि तृणमूल विधायकों के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी रहेगा।

You may have missed