December 24, 2024

पशु चिकित्सा अधिकारी के पास मिले कई मकान और प्लॉट

logo NEW

इंदौर,27अक्टूबर(इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार सुबह पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शारिक मोहम्मद के घर सहित अन्य ठिकानों पर कार्रवाई की। उनके पास से करोड़ों रुपए अचल संपत्ति मिली है, जिसमें इंदौर की कई कॉलोनियों में मकान और प्लॉट होने की जानकारी सामने आई है।

लोकायुक्त पुलिस की टीमों टीम ने डॉ मोहम्मद के एमओजी लाइन स्थित निवास, एफ 30, उनकी बहन एमआईजी कॉलोनी निवासी शाहिन शेख, बाईग्राम(महू) के फार्म हाउस और पार्टनर डॉ उत्तम यादव, चिड़ि‍याघर प्रभारी के संवाद नगर स्थित घर पर भी कार्रवाई की।

शहर की ही कई कॉलोनियों में मिले मकान और प्लॉट
जांच में डॉ शारिक मोहम्मद के नाम से एमआईजी कॉलोनी में दो मंजिला मकान नंबर 30 के कागजात मिले हैं। यहीं तीन मंजिला मकान 23 नंबर। श्रीनगर कांकड में खुद का मकान। बाईग्राम(महू) में कृषि भूमि और पशु फार्म। पत्नी फरहत खेश के नाम जोशी गुराड‍िया में जमीन।ग्राम बिचौली मर्दाना में कल्पतरू फार्म हाउस। तीन चार पहियां वाहन और एक बुलेट। साले असलम खान के नाम से पचमढ़ी में होटल और अन्य रिश्तेदारों के नाम से आशोका कॉलोनी, छोटा बांगड़दा, पायोनियर इन्क्लेव और अहमदनगर कॉलोनी में 3 प्लॉट मिले हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds