November 13, 2024

पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी को

रविवार को प्राथमिक विद्यालय खुले रहेगे
एक भी बच्चा छूटने न पाये पोलियो की दवाई पीने से – कलेक्टर
रतलाम 11 जनवरी,(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज आगामी 17 जनवरी एवं 21 फरवरी को चलाये जाने वाले पल्स पोलियो अभियान में प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवाई पिलाने के निर्देश दिये है।

उन्होने कहा हैं कि शुन्य से पॉच वर्ष तक के आयु के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवाई पिलवाये जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने पल्स पोलियो डे के दिन रविवार को सभी प्राथमिक विद्यालयों को खुले रखने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये है।
 डॉ. गुप्ता ने जिले में मात्र 51 प्रतिशत बच्चों को ही दवाई पिलाये जाने पर चिंता जताई
बैठक में आज डॉ. नवीन गुप्ता के द्वारा बताया गया कि संसार में मात्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान में ही पोलियो के मरीज पाये गये है। उक्त देश हमारे निकटस्थ होने के कारण हमें भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डॉ. गुप्ता ने जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन में जिले में मात्र 51 प्रतिशत बच्चों को ही दवाई पिलाये जाने पर चिंता जताई है। उन्होने कहा हैं कि अभियान के अंतर्गत दूसरे और तीसरे दिन घर -घर जाकर दवाई पिलायी जाती है। कोशिश की जानी चाहिए की अभियान के प्रथम दि नही ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियों की दवाई पिलवायी जा सके।
 कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि अभियान को सफल बनाने के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुॅचा जा सके। उन्होने मजदूर वर्ग के रहवासियों के क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान केन्द्रीत करने को कहा है।

You may have missed

This will close in 0 seconds