पलसोड़ा में बच्चों के साथ कलेक्टर ने रूचिकर भोज किया
बी-1 खसरा की निःशुल्क नकलों के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ
छात्र परीषद को शपथ दिलायी गई
रतलाम ,15 अगस्त (इ खबर टुडे )।स्वतंत्रता दिवस समरोह की मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज माध्यमिक शाला पलसोड़ा (रतलाम) में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ रूचिकर भोज किया। कलेक्टर को अपने बीच में पाकर विद्यार्थी आनंदित थे।विद्यार्थियों ने बताया कि कलेक्टर के साथ किया गया मध्यान्ह भोजन उन्हंे आजीवन आगे बढ़ने की ओर जीवन में कुछ कर गुजरने के लिये प्रोत्साहित करता रहेगा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने विद्यार्थियों से मध्यान्ह भोजन और स्कूल की गतिविधियों के संबंध मंे चर्चा भी की।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर आयोजित विशेष ग्रामसभा में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने राजस्व विभाग अंतर्गत बी-1 खसरे की नकलों के निःशुल्क वितरण संबंधी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने कार्यक्रम में प्रतिक स्वरूप कुछ कृषकों को खसरे की नकले प्रदान की।
इस अवसर पर श्रीमती गीताबाई जगरू आंजना को कलेक्टर द्वारा नकल की प्रति दी गई और पुलिस अधीक्षक अमितसिंह ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। आज से जिले भर में ग्रामसभाओं का आयोजन कर खसरे की नकलों का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। तहसीलदार अजय हिंगे ने बताया हैं कि निःशुल्क प्रतियों के वितरण संबंधी कार्यक्रम आगामी 02 अक्टूबर तक चलेगा।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्र परिषद के विद्यार्थियों को बेहतर कार्य करने हेतु शपथ दिलायी। कार्यक्रम मंे उन्होने ग्रामीणजनों को अपनी ग्राम पंचायत व ग्राम को यथाशीघ्र खुले से शौच मुक्त बनाने के लिये स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलायी। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, प्रभारी शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान, एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्रीमती नेहा भारतीय और तहसीलदार अजय हिंगे भी मौजूद थे।